scriptउन्नाव में दर्दनाक हादसा: कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे दो बाइक सवार की मौत, एक घायल | Unnao tragic accident: Two bike riders died, one injured | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव में दर्दनाक हादसा: कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे दो बाइक सवार की मौत, एक घायल

Purwa Unnao tragic accidentउन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जो रिश्ते में भाई-बहन थे। जबकि एक अन्य छात्र का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया।

उन्नावNov 30, 2024 / 05:26 pm

Narendra Awasthi

जयशंकर पांडे को ढांढस बंधाते विमल द्विवेदी
Purwa Unnao tragic accident उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।‌ जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय घायल और मृतक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार और नियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक में एक पत्रकार की बेटी और दूसरा भांजा है। घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रामकली स्कूल के पास की है।
यह भी पढ़ें

बिजिलेंस टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते बीएसए ऑफिस के ‘बाबू’ को किया गिरफ्तार, हुई थी शिकायत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बाइक से आदर्श त्रिपाठी, शुभ्रा पांडे और प्रियांशी गौतम परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज जा रहे थे। अभी वह पुरवा कोतवाली क्षेत्र के पुरवा मौरावां रोड पर स्थित रामकली स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदर्श त्रिपाठी की मौके पर मौत हो गई। जबकि श्रद्धा और प्रियांशी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने शुभ्रा पांडे को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रियांशी गौतम का उपचार चल रहा है।
दुर्घटना के बाद मचा कोहराम

देखने वालों की आंखों में आए आंसू

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों में वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर पांडे की पुत्री और भांजा शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Unnao / उन्नाव में दर्दनाक हादसा: कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे दो बाइक सवार की मौत, एक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो