scriptउन्नाव में एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज से मिली फर्जी डिग्री कॉलेज का प्रबंधन-क्लर्क गिरफ्तार | Allopathic Pharmacy College give fake degree, Manager-clerk arrest | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव में एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज से मिली फर्जी डिग्री कॉलेज का प्रबंधन-क्लर्क गिरफ्तार

Allopathic Pharmacy College give fake degree, Manager-clerk arrest उन्नाव में एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज से फर्जी डिग्री देने का मामला सामने आया है। जिसमें कॉलेज के प्रबंधक और बाबू को गिरफ्तार किया गया है। हरदोई निवासी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्नावNov 29, 2024 / 09:33 pm

Narendra Awasthi

पुलिस की गिरफ्त में प्रबंधक और क्लर्क
Allopathic Pharmacy College give fake degree, Manager-clerk arrest उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने फर्जी डिग्री और मार्कशीट देने वाले कॉलेज के प्रबंधक और बाबू को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ हरदोई निवासी ने मुकदमा दर्ज कराया था। अपनी तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि उसने अटवा बैक में डी फार्मा की डिग्री लेने के लिए एडमिशन लिया था। लेकिन प्रबंधन और बाबू की तरफ से उन्हें आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से की डिग्री दी गई। जो फर्जी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

प्रेम प्रसंग में फेल: युवक ने किशोरी की दुर्घटना में की हत्या, गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहदर कला निवासी प्रशांत मिश्रा पुत्र सुभाष चंद्र मिश्रा ने बेहटा मुजावर थाना में तहरीर देकर बताया कि उसने डी फार्मा की पढ़ाई के लिए दुर्गा प्रसाद रामस्वरूप एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज अटवा बैक में एडमिशन लिया था। लेकिन कॉलेज के प्रबंधक तेज कुमार पुत्र सतपाल और अवल प्रकाश पुत्र बाबू निवासी गण अवैक अटवा बैक बेहटा मुजावर ने उन्हें फर्जी डिग्री दी।

मुरादाबाद की डिग्री दी गई

प्रशांत मिश्रा ने बताया कि यह डिग्री आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से जारी की गई थी। जो प्रथम वर्ष 2018-19 और द्वितीय वर्ष 2019-20 की मार्कशीट के रूप में मिली है। यह मार्कशीट उन्हें फर्जी दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बेहटा मुजावर में आईपीसी की धारा 420/ 406/ 467/ 468/ 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया।

क्या कहते हैं बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष?

थाना प्रभारी बेहटा मुजावर ने बताया कि उप निरीक्षक मोर मुकुट पांडे अपने हमराही सिपाहियों के साथ गस्त पर थे। इसी दौरान नामजद तेज कुमार पुत्र सतपाल और अवल प्रकाश पुत्र बाबू निवासी गण अवैक पोस्ट अटवा बैक थाना बेहटा मुजावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को शिव शक्ति मैरिज हॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Unnao / उन्नाव में एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज से मिली फर्जी डिग्री कॉलेज का प्रबंधन-क्लर्क गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो