औरास थाना क्षेत्र के नरमनी गांव निवासी अभिषेक यादव पड़ोस गांव में रहने वाले के यहां दूध लेने के लिए जाता था। जहां उसने दूध वाले की नाबालिग बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच दूध वाले की नाबालिग बेटी के पेट में दर्द हुआ। इस पर घरवाले लेकर अस्पताल ले गए।
अल्ट्रासाउंड में हुआ खुलासा
डॉक्टर की सलाह पर बेटी का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो जानकारी हुई की बिटिया 7 माह से गर्भवती है। बेटी से पूछताछ के बाद पिता ने औरास थाना में 25 जून को तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अभिषेक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बेटी को दिया जन्म
बीते बुधवार को गर्भवती नाबालिग किशोरी के पेट में दर्द हुआ और उसे महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। महिला अस्पताल की डॉक्टर अर्चना ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि आरोपी जेल में है। अदालत के आदेश से डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।