scriptUnnao news: 3 साल से बंद है आदमी पाकिस्तान की जेल में, पाकिस्तानी दूतावास के पत्र से हुआ खुलासा | Unnao: A man locked in Pakistan jail, Revealed from Pakistani Embassy | Patrika News
उन्नाव

Unnao news: 3 साल से बंद है आदमी पाकिस्तान की जेल में, पाकिस्तानी दूतावास के पत्र से हुआ खुलासा

उन्नाव का एक व्यक्ति पाकिस्तानी जेल में बंद है। भारतीय दूतावास से जिला प्रशासन को पत्र भेजकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। पाकिस्तानी दूतावास ने इस संबंध में भारतीय दूतावास को पत्र भेजा है। भारतीय दूतावास से मांगी गई जानकारी के पास संबंधित परिवार को एक बार फिर अपने के मिलने की आस जगी है।

उन्नावJul 30, 2023 / 05:47 pm

Narendra Awasthi

Unnao news: 3 साल से बंद है आदमी पाकिस्तान की जेल में, पाकिस्तानी दूतावास के पत्र से हुआ खुलासा

Unnao news: 3 साल से बंद है आदमी पाकिस्तान की जेल में, पाकिस्तानी दूतावास के पत्र से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक युवक पिछले 3 साल से गायब था। जिसके पाकिस्तानी जेल में बंद होने की खबर मिली है। पाकिस्तानी दूतावास ने भारतीय दूतावास को यह जानकारी दी है। साथ ही संबंधित व्यक्ति के विषय में जानकारी मांगी है। भारतीय दूतावास में इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेज रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पाकिस्तान की जेल में बंद युवक के घरवाले काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि गायब होने के बाद काफी खोजा गया। लेकिन नहीं मिले। वह लोग निराश हो चुके थे। अब उनके विषय में जानकारी मिल रही है। उन्होंने मोदी और योगी से जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान खेड़ा निवासी सूरजपाल 3 साल पहले गायब हो गया था।।जो इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद है। पुत्र पिंटू ने बताया कि मगरवारा चौकी से पुलिस वाले आए थे। फोटो दिखा कर पूछ रहे थे की यह तुम्हारे पिता है कि नहीं। उन्होंने कहा कि उनके पिता पाकिस्तानी जेल में बंद है। उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

पत्नी सुरजा देवी ने बताया

पत्नी सुरजा देवी ने बताया कि उनके जाने के बाद काफी खोजा गया। लेकिन नहीं मिले। घर में कोई बड़ा सदस्य भी नहीं है कि जो उनके उनकी खोज कर सके। पुलिस वाले फोटो वीडियो लेकर आए थे और उनसे पूछ रहे है कि तुम्हारा पति है कि नहीं। वह मेरी ही पति की फोटो थी। पति की सुपुर्दगी के लिए बॉर्डर पर की गई। 8 दिनों तक परेशान रही। लेकिन पति को सुपुर्द नहीं किया गया। थक हार कर वापस अपने गांव चले आए। उन्होंने मोदी और योगी से उनके पति को जल्द से जल्द वापस करने की मांग की।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष पति को दुष्कर्म के आरोप में किया गिरफ्तार

एडीएम ने बताया

एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी दूतावास उन्हें भारतीय दूतावास से जानकारी मांगी है कि उन्नाव का रहने वाला एक युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है। मामले की जानकारी कराई जा रही है।

Hindi News / Unnao / Unnao news: 3 साल से बंद है आदमी पाकिस्तान की जेल में, पाकिस्तानी दूतावास के पत्र से हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो