हसनगंज थाना क्षेत्र के बारा खेड़ा गांव में शनिवार की देर शाम बारिश के पानी के निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से कमलेश और उनकी पुत्री लक्ष्मी देवी लड़ रही थी। वहीं दूसरे पक्ष से जगतपाल पुत्र शिवलाल, महेंद्र कुमार पुत्र हुबलाल, लक्ष्मी पत्नी हुबलाल निवासी गण बारा खेड़ा हसनगंज, रामू पुत्र मुन्ना लाल निवासी अवस्थी खेड़ा थाना सदर कोतवाली लड़ रहे थे। इसी बीच एक लाठी कमलेश के सर पर पड़ गई और वह मौके पर गिर पड़ा आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया। कमलेश की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जगतपाल महेश कुमार, रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है
कानपुर 1984 सिख दंगा: एसआईटी का प्रयास फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा, कड़ी सजा मिले
इलाज कराने मानसिक विक्षिप्त युवक ने की हत्या
इसी प्रकार की एक अन्य घटना हसनगंज क्षेत्र के दाउदपुर की है। ग्रामीणों के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त संगीत अपना उपचार कराने के लिए दाउदपुर आया था। गांव उसके मौसा रहते है। आधी रात लगभग 1 बजे संगीत ने पड़ोस में रहने वाले प्रकाश को लाठी मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि संगीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।