नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। पुलिस की कार्रवाई न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। मामला फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
विमल द्विवेदी ने बताया कि फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को चांद पुत्र जलील और अरबाज पुत्र अज्ञात बहला फुसलाकर भगा ले गया था। नाबालिग किशोरी की मां ने फतेहपुर 84 थाना में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी और बेटी की बरामद की की मांग की। थाने में शिकायत होने की जानकारी मिलने पर चांद और अरबाज 17 दिनों के बाद नाबालिग किशोरी को छोड़ गए। बेटी तो अपने घर आ गई। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी और नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उच्च अधिकारियों से बात कर उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया है जहां उसके बयान हो रहे हैं। डीएम से मेडिकल कराई जाने की भी मांग की गई है।
उन्नाव आइजीआरएस से मिली जिले को खुशखबरी, शासन ने दिया पहले स्थान
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थाना अध्यक्ष फतेहपुर 84 ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया था। जिसे दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी हो गया है। अब 164 के बयान हो रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 164 के बयान में नाम आने के बाद गिरफ्तारी होगी। 164 के बयान का इंतजार हो रहा है।