Traffic advisory issued for Lucknow Kanpur Highway उत्तर प्रदेश नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एनएचएआई ने कानपुर से लखनऊ और लखनऊ के बीच से कानपुर के बीच सड़क का मरम्मत कार्य कर रही है। नई गिट्टी बिछाई जा रही है। जिसके कारण यातायात को व्यवस्थित किया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार लखनऊ से कानपुर की तरफ आने वाले दोनों लेन चालू रहेंगे। लेकिन कानपुर से लखनऊ की तरफ केवल एक लेन चालू रहेगा। दूसरे लेन पर कार्य एनएचएआई कार्य करेगा। यह कार्य 5 बजे तक ही चलेगा। इसके बाद नहीं होगा। इस समय अजगैन से चमरौली के बीच कार्य चल रहा है। 20 अक्टूबर से यह व्यवस्था की गई है।
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माणधीन पुल के लिए आईं भारी मशीने
यातायात पुलिस ने बताया कि चमरौली के पास गंगा एक्सप्रेसवे पुल का निर्माण कार्य भी हो रहा है। इसके लिए कानपुर से लखनऊ की तरफ आने वाले लेन में मशीन लगाई गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 200 मीटर की दूरी पर कानपुर से लखनऊ की साइड की तरफ की लेन पूरी तरह बंद रहेगी। दोनों तरफ का ट्रैफिक लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाले साइड से निकलेगा। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिससे कि लोगों को परेशानी ना हो।