scriptलखनऊ कानपुर हाईवे के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, गंगा एक्सप्रेसवे और एनएचएआई की डिमांड पर जारी | Traffic advisory issued for Lucknow Kanpur Highway, know advisory | Patrika News
उन्नाव

लखनऊ कानपुर हाईवे के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, गंगा एक्सप्रेसवे और एनएचएआई की डिमांड पर जारी

Traffic advisory issued for Lucknow Kanpur Highway लखनऊ कानपुर के बीच चलने वाले वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार एनएचएआई लखनऊ कानपुर हाईवे का मरम्मत कार्य कर रही है। जबकि गंगा एक्सप्रेसवे लखनऊ कानपुर हाईवे पर फ्लाई ओवर बना रही है।

उन्नावOct 20, 2024 / 02:46 pm

Narendra Awasthi

लखनऊ कानपुर हाईवे के लिए एडवाइजरी जारी
Traffic advisory issued for Lucknow Kanpur Highway लखनऊ कानपुर के बीच चलने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। उन्नाव पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर के बीच हाईवे का मरम्मत किया जा रहा है। जिससे आवागमन को व्यवस्थित किया गया है। इस दौरान यातायात की गति धीमी रहेगी। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे के पुल का निर्माण भी हो रहा है। जिसको देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें

पुलिस हिरासत में मौत: अदालत ने पूर्व थाना प्रभारी और दरोगा को दोषी माना, आदेश 24 अक्टूबर को

Traffic advisory issued for Lucknow Kanpur Highway उत्तर प्रदेश नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एनएचएआई ने कानपुर से लखनऊ और लखनऊ के बीच से कानपुर के बीच सड़क का मरम्मत कार्य कर रही है। नई गिट्टी बिछाई जा रही है।‌ जिसके कारण यातायात को व्यवस्थित किया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार लखनऊ से कानपुर की तरफ आने वाले दोनों लेन चालू रहेंगे। लेकिन कानपुर से लखनऊ की तरफ केवल एक लेन चालू रहेगा। दूसरे लेन पर कार्य एनएचएआई कार्य करेगा। यह कार्य 5 बजे तक ही चलेगा। इसके बाद नहीं होगा। इस समय अजगैन से चमरौली के बीच कार्य चल रहा है। 20 अक्टूबर से यह व्यवस्था की गई है। ‌

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माणधीन पुल के लिए आईं भारी मशीने

यातायात पुलिस ने बताया कि चमरौली के पास गंगा एक्सप्रेसवे पुल का निर्माण कार्य भी हो रहा है। इसके लिए कानपुर से लखनऊ की तरफ आने वाले लेन में मशीन लगाई गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 200 मीटर की दूरी पर कानपुर से लखनऊ की साइड की तरफ की लेन पूरी तरह बंद रहेगी। दोनों तरफ का ट्रैफिक लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाले साइड से निकलेगा। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिससे कि लोगों को परेशानी ना हो। ‌

Hindi News / Unnao / लखनऊ कानपुर हाईवे के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, गंगा एक्सप्रेसवे और एनएचएआई की डिमांड पर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो