उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक ने बताया कि अचलगंज थाना क्षेत्र के चपाती शाहपुर में एक फैक्ट्री बंद पड़ी है। जिसके पास से एक कुंतल 12 किलो गांजा बरामद किया गया है। मौके से ही अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गिरफ्तार जितेंद्र के खिलाफ हरदोई, उन्नाव में दो मुकदमे दर्ज हैं। जबकि आयुष तिवारी के खिलाफ पांच मुकदमे, अभिषेक तिवारी के खिलाफ तीन, सोनू के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज है इनमें सभी की उम्र 22 वर्ष से 36 वर्ष है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
जितेन्द्र पुत्र छुन्नू कंजड निवासी चकलवंशी सरकारी स्कूल के पीछे थाना माखी, आयुष तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम कांथा थाना असोहा, अभिषेक तिवारी पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम शिवपुर कुर्मियान थाना अचलगंज, सोनू पुत्र इंद्रपाल कंजड़ निवासी माखी मोहल्ला सराय थाना माखी, उमेश कुमार उर्फ लाली पुत्र लालू लोधी निवासी ग्राम जरगांव थाना अचलगंज, सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ पुत्र बच्चू लोधी निवासी ग्राम मझखोरीया थाना पुरवा शामिल है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सदस्य
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अचलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव, उप निरीक्षक हरिओम सिंह, स्वाट टीम से निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह शामिल थे।