scriptबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन की मौत | three died in unnao road accident | Patrika News
उन्नाव

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन की मौत

घायलों में पिता पुत्री सहित पांच लोग शामिल

उन्नावMar 26, 2018 / 07:41 am

Ruchi Sharma

accident
उन्नाव. शादी समारोह से वापस घर जा रहे बाइक सवारों में से मां बेटी की बोलेरो की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी शादी समारोह के बीच लोगों को मिले तो वहां पर भी कोहराम मच गया। जिसने भी सुना वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ भागा। जहां की हालत देखकर परिजनों का बुरा हाल हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी प्रकार की एक अन्य घटना भी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद के निकट बस अड्डे के पास मारुती वैन ने होटल के बाहर खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया। आनन फानन तीनों घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोसवा पास की घटना

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोसवा के पास की घटना है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहलिया निवासी रेहाना (50) पत्नी जब्बार अपनी शादीशुदा पुत्री रुबीना पति फुरकान 5 वर्षीय नातिन के साथ बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भटियापुर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए गए थे। जहां से वापस अपने घर आ रहे थे। अभी वह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोसवा के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बुलोरो ने टक्कर मार दिया जिससे रिहाना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रुबीना दामाद फुरकान और 5 वर्षीय नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया जहां रुबीना ने भी दम तोड़ दिया जबकि फुरकान और उसकी 5 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मां बेटी की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। लोग मांगलिक कार्यों के बीच से निकलकर बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था। बारात की खुशियां देखते-देखते मातम में बदल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Unnao / बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो