बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोसवा पास की घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोसवा के पास की घटना है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहलिया निवासी रेहाना (50) पत्नी जब्बार अपनी शादीशुदा पुत्री रुबीना पति फुरकान 5 वर्षीय नातिन के साथ बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भटियापुर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए गए थे। जहां से वापस अपने घर आ रहे थे। अभी वह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोसवा के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बुलोरो ने टक्कर मार दिया जिससे रिहाना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रुबीना दामाद फुरकान और 5 वर्षीय नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया जहां रुबीना ने भी दम तोड़ दिया जबकि फुरकान और उसकी 5 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मां बेटी की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। लोग मांगलिक कार्यों के बीच से निकलकर बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था। बारात की खुशियां देखते-देखते मातम में बदल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।