scriptवृद्धा मायके वालों को देना चाहती थी जमीन, ससुराल वालों ने उठा लिया खौफनाक कदम | The nephew crushed the old man with a brick killed him. | Patrika News
उन्नाव

वृद्धा मायके वालों को देना चाहती थी जमीन, ससुराल वालों ने उठा लिया खौफनाक कदम

_ हत्या करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार

उन्नावDec 04, 2020 / 06:39 pm

Narendra Awasthi

वृद्धा मायके वालों को देना चाहती थी जमीन, ससुराल वालों ने उठा लिया खौफनाक कदम

वृद्धा मायके वालों को देना चाहती थी जमीन, ससुराल वालों ने उठा लिया खौफनाक कदम

उन्नाव. दो बीघा जमीन और मकान के लिए नतीजों ने वृद्धा की एटा से कुचल कर हत्या कर दी घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस वासवाद टीम ने वादी के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि हत्या के बाद विद्या के गहने भी चुरा लिए थे। दोनों अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस वासवा टीम ने खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

 

सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना

घटना विगत 30 नवंबर की है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि रामकिशुन ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया था। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मामले का खुलासा करते हुए वादी रामकिशुन के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धा गंगा जली अपनी दो बीघा जमीन और मकान मायके के भतीजे के नाम करना चाहती थी। इस कारण से उन्होंने गंगा जली की हत्या कर उसके जेवर छुपा दिए। अभियुक्तों की निशानदेही पर गंगा देवी के जेवर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में मेवालाल, मनोज कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी सिंगरोसी थाना सदर कोतवाली शामिल है। दिन की निशानदेही पर आला कत्ल एटा और जेवर भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमार, उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अब्दुल जब्बार, राजेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

Hindi News / Unnao / वृद्धा मायके वालों को देना चाहती थी जमीन, ससुराल वालों ने उठा लिया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो