scriptस्कॉर्पियो और किया सेल्टास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार | English liquor recovered from Scorpio and Kia Celtas, two smugglers arrested | Patrika News
उन्नाव

स्कॉर्पियो और किया सेल्टास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

two interstate smugglers arrested उन्नाव में पुलिस ने अंतर्राज्यीय दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 492 बोतल और पौवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाए जा रही थी। सीओ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त काफी दिनों से शराब तस्करी का कार्य कर रहे हैं।

उन्नावDec 22, 2024 / 10:10 pm

Narendra Awasthi

दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Two interstate smugglers arrested उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 372 बोतल अंग्रेजी शराब, 120 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई‌। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही ‘किया सेल्टास’ और स्कॉर्पियो भी पकड़ी गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। जहां पर शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ। ‌क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा जा रहा है। मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हजरतगंज थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सर्विस लेन मटरिया टोल के अंडर पास में स्कॉर्पियो और ‘किया सेल्टास’ को रोकर निरीक्षण किया गया। जिसमें हरियाणा से लाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। ‌मौके से रवींदर पुत्र कृष्ण निवासी रामनगर सोनीपत हरियाणा, मनदीप कुमार सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी बावड़़ गांव बडौदा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

बिहार बेचने के लिए जा रहे थे

हसनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कार से 108 बोतल रॉयल चैलेंजर्स, 174 बोतल रॉयल स्टैग, 90 बोतल ओल्ड मोंक, 120 पौवा रॉयल ग्रीन बरामद की गई। ‌ पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हरियाणा से कम दामों में शराब खरीद कर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे हैं। जहां पर शराब पर प्रतिबंध लगा है। वह दोनों काफी दिनों से यह कम कर रहे हैं।‌

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी हसनगंज?

क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हसनगंज थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। अदालत के आदेश से उन्हें जेल भेज दिया गया। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा, उप निरीक्षक थान सिंह, उपनिरीक्षक अनिल साहू सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Hindi News / Unnao / स्कॉर्पियो और किया सेल्टास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो