उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान शरीयत कानून से नहीं चलने वाला है। यहां संविधान के अनुसार कार्य होते हैं। जो शरीयत की बात करते हैं। वह भारत के संविधान का अपमान कर रहे हैं। यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा। ओवैसी कभी देश की बात नहीं करते हैं। ऐसे में ओवैसी के किसी प्रश्न का उत्तर देना उचित नहीं है। मौलवी क्या कहते हैं? यह भी महत्वपूर्ण नहीं है।
अखिलेश यादव के इटावा वाले घर की खुदाई हो
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री आवास को खुदवाया जाए तो वहां पर भी शिवलिंग निकलेगा पर पूछे गए सवाल साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव को अपना इटावा वाला घर देखना चाहिए। इसकी शुरुआत अखिलेश यादव ने की है। तो अब गेंद उनके पाले में है। इसका उत्तर उन्हें ही देना है। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से निर्माणाधीन सड़कें, जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य, भवन एवं सेतु निर्माण की अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की गई।