scriptएक और मुठभेड़: गोकशी करने वाले को मुठभेड़ में पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल लाया गया | Police shot a cow slaughterer in an encounter, brought to district hospital | Patrika News
उन्नाव

एक और मुठभेड़: गोकशी करने वाले को मुठभेड़ में पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल लाया गया

Police shot a cow slaughterer in an encounter, brought to district hospital उन्नाव में एक और मुठभेड़ हुई है। इस बार गोकशी करने वाले को पुलिस ने लंगड़ा कर दिया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बाग में मांस बेच रहा था। पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।‌

उन्नावOct 07, 2024 / 05:19 pm

Narendra Awasthi

पुलिस के कंधे का सहारा लिए गोकशी करने वाला गुल्लू
Police shot a cow slaughterer in an encounter, brought to district hospital उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गोकशी करने वालों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिसके पैर में गोली लगी है। जो बाजार में मांस बेच रहा था। जिसे पुलिस पकड़ने के लिए गई थी। लेकिन मांस बेचने वाले व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। मौके से अवैध तमंचा और छूरी भी बरामद हुई है। बगिया में गोवंश मिलने की सूचना पर पुलिस में यह कार्रवाई की है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद की है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए थे। ‌
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश की बगिया में गोवंश के अवशेष पड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ, बांगरमऊ कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि फतेहपुर खालसा में सुरेंद्र कश्यप के आम के बाग में मांस बेचा जा रहा है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी की। इसी बीच पुलिस को देख मांस बेचने वाले व्यक्ति ने फायर कर दिया।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?

बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फतेहपुर खालसा के सुरेंद्र कश्यप के आम के बाग में एक व्यक्ति मांस बेच रहा था।‌ पुलिस को देख उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गुल्लू उर्फ इलियास पुत्र एजाज निवासी इमलिया बाग को गोली लगी। जिसे उपचार के लिए आसानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को मौके से छूरी और अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।

Hindi News / Unnao / एक और मुठभेड़: गोकशी करने वाले को मुठभेड़ में पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल लाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो