उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के जेर खिड़की छिपियाना निवासी सैयद कायमुल हसनैन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर लूट की घटना हुई थी। 10 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे घर में तीन लुटेरे क्लाइंट बनकर आए थे और मौका देखते ही कायमुल हसनैन, उनकी पत्नी शाहीन राजा और नौकरानी आफरीन को तमंचा लगा दिया। सभी के हाथ पैर दुपट्टे से बांध दिए। मारने की धमकी देते हुए सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। शाहीन रजा को कमरे में ले जाकर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए की नगदी और करीब 9 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज और सविलांस से हुआ खुलासा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर नौकरानी को गिरफ्त में लिया। पूछताछ की तो पता चला कि पूरे घटनाक्रम की साजिश नौकरानी आफरीन की है। जिसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली से दोस्तों को बुलाया था। सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने फरार लुटेरों की तलाश शुरू की। एसपी दीपक भूखर ने बताया कि इनपुट के आधार पर लुटेरे घेरे बंदी की गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से पुलिस टीम पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में तीन लुटेरों को गोली लगी।
मुठभेड़ में इन्हें लगी गोली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में रवींद्र कसाना पुत्र विनय पाल निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर, इरशाद सैफी पुत्र हाजी रसीद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, मिराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी एबी नगर डीसीएन रोड सदर कोतवाली उन्नाव घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।