scriptउन्नाव आइजीआरएस से मिली जिले को खुशखबरी, शासन ने दिया पहले स्थान | Good news for district from IGRS, government gave first place among 75 | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव आइजीआरएस से मिली जिले को खुशखबरी, शासन ने दिया पहले स्थान

उन्नाव को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। शासन द्वारा जारी की गई सूची से यह जानकारी मिली है। आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर यह स्थान दिया गया है।

उन्नावNov 05, 2023 / 08:38 pm

Narendra Awasthi

उन्नाव आइजीआरएस से मिली जिले को खुशखबरी, शासन ने दिया पहले स्थान

उन्नाव आइजीआरएस से मिली जिले को खुशखबरी, शासन ने दिया पहले स्थान

उत्तर प्रदेश के उन्नाव को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। जबकि जिले के सभी 21 में से 19 थानों को भी प्रदेश में पहला स्थान मिला है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक भी डिफाल्टर नहीं मिला और समय से सभी शिकायतों का निस्तारण हुआ है।

शासन की तरफ से एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली IGRS सुनवाई पोर्टल की मासिक रैंकिंग की घोषणा की जाती है। जिसके अंतर्गत अक्टूबर महीने में उन्नाव को पहले रैंकिंग प्राप्त हुई है। जिले में कुल 21 थाना संचालित है जिसमें 19 को प्रथम स्थान मिला है।

प्रत्येक महीने 1707 फीडिंग करने का लक्ष्य

इस संबंध में बातचीत करने पर आईजीआरएस कंप्यूटर ऑपरेटर रजनीश ने बताया कि प्रत्येक महीने 1707 शिकायती पत्रों की फील्डिंग की जाती है। उन्नाव में प्रति महीने 1710 से 1712 फीडिंग होती है। अक्टूबर 2023 में शिकायतों का निस्तारण समय से और प गुणवत्ता पूर्ण किया गया। एक भी डिफाल्टर नहीं हुआ। जिसकी क्रॉस चेकिंग भी होती है।

यह भी पढ़ें

जेल में बंद बसपा नेता के गैंगस्टर भाई पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा, घर को कुर्क करने की तैयारी

यह है उन्नाव के थाना

जिसमें सदर कोतवाली, गंगा घाट, मौरावां, बिहार, दही, सफीपुर, हसनगंज, माखी, बांगरमऊ, फतेहपुर 84, बेहटा मुजावर, अजगैन, सोहरामऊ, बारासगवर, महिला थाना, आसीवन, असोहा, पुरवा, बीघापुर शामिल है।

Hindi News / Unnao / उन्नाव आइजीआरएस से मिली जिले को खुशखबरी, शासन ने दिया पहले स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो