scriptबिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा मैं कोई लाइनमैन नहीं जो…, जानें पूरा मामला | Ex. Engineer of Electricity indecency with MLA, CDO in action | Patrika News
उन्नाव

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा मैं कोई लाइनमैन नहीं जो…, जानें पूरा मामला

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा कि आप मुझे बार-बार फोन ना किया करें मैं कोई लाइन में नहीं हूं। जो आपकी समस्याओं का समाधान कर दूंगा। इसके लिए क्षेत्र में सब स्टेशन बनाया गया है। अधिशासी अभियंता के खिलाफ विधायक ने सीडीओ से शिकायत की है। सीडीओ ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी दी।

उन्नावJul 19, 2022 / 11:26 pm

Narendra Awasthi

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा मैं कोई लाइनमैन नहीं जो..., जानें पूरा मामला

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा मैं कोई लाइनमैन नहीं जो…, जानें पूरा मामला

आप मुझे बार-बार फोन क्यों करते हो, आप केवल क्षेत्र के बिजली समस्याओं के लिए विधायक बनाए गए हैं, छोटे छोटे काम के लिए आप मुझे फोन करते हो, मैं कोई लाइन में नहीं हूं जो आपके क्षेत्र की समस्या हल करूंगा। ऐसी समस्याओं का निदान सब स्टेशन से संबंधित होते हैं। यह शब्द जिले के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा विधायक के लिए इस्तेमाल किए गए है और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने ये शब्द बोले हैं। नाराज विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में विधायक ने अधिकारी के स्थानांतरण करने की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी से मिलने वालों में जिले के तीन विधायक शामिल हैं। अधिशासी अधिकारी द्वारा विधायक के साथ किए गए व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

विद्युत वितरण खंड अधिशासी अभियंता रजनीश चंद्र अनुरागी के खिलाफ सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाया है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि अधिशासी अभियंता ने उनसे कहा कि एक ही काम के लिए मुझे आप कई बार फोन मत किया करो। जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाना अनुचित है और मेरे अधिकारों का हनन है। जनहित में इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जनप्रतिनिधि के साथ आ संसदीय भाषा का प्रयोग किया है। रजनीश चंद्र अनुरागी अपने दायित्वों का निर्वाहन करने में अक्षम प्रतीत हो रहे हैं। जिसके कारण जनहित से जुड़े कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई। जिसमें सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर के साथ पुरवा विधायक अनिल सिंह, मोहान विधायक बृजेश रावत भी मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने विधायकों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई करने की जानकारी दी। इस संबंध में शासन को पत्र लिखने की भी जानकारी मिल रही है।

Hindi News / Unnao / बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा मैं कोई लाइनमैन नहीं जो…, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो