scriptदस हजार रिश्वत मांगना पड़ा महंगा: जिला मलेरिया अधिकारी ने विजिलेंस अधिकारी का पड़ा कॉलर | DMO caught red handed taking bribe of ten thousand, demanded for medical leave | Patrika News
उन्नाव

दस हजार रिश्वत मांगना पड़ा महंगा: जिला मलेरिया अधिकारी ने विजिलेंस अधिकारी का पड़ा कॉलर

Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousand उन्नाव में चिकित्सीय अवकाश को अग्रसारित करने बदले दस हजार मांगना जिला मलेरिया अधिकारी को भारी पड़ गया।‌ लखनऊ की विजिलेंस टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। जिला मलेरिया अधिकारी 2018 से उन्नाव में तैनात है।

उन्नावOct 08, 2024 / 02:07 pm

Narendra Awasthi

गिरफ्तारी के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी की गिरफ्तारी की फोटो
Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousand उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने जिला मलेरिया अधिकारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिसे अपने साथ लखनऊ ले गई। लखनऊ में जिला मलेरिया अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके खिलाफ विभागीय बाबू ने शिकायत की थी। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया था कि जिला मलेरिया अधिकारी 50 दिन का चिकित्सीय अवकाश को अग्रसारित करने के लिए दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। मना करने पर उनके चिकित्सीय अवकाश को आगे नहीं भेजा गया। लखनऊ बिजनेस टीम की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। जिला मलेरिया अधिकारी 2018 से उन्नाव में तैनात है।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासा: ठेकेदार अपने ही श्रमिकों से कराता था रेलवे और विद्युत टावर के एंगल चोरी, मुठभेड़ में 10 गिरफ्तार

Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousand पिछले 6 साल से तैनात जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव को विजिलेंस टीम लखनऊ ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ विभाग में ही तैनात माइक्रोबायोलॉजिस्ट केके गुप्ता ने शिकायत की थी। अपने शिकायती पत्र में केके गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 50 दोनों का चिकित्सीय अवकाश पत्र डीएमओ रमेश चंद्र यादव के सामने रखा था। लेकिन उन्होंने आगे बढ़ाने के लिए दस हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर उनका चिकित्सीय अवकाश पत्र आगे नहीं भेजा गया।

विजिलेंस टीम की व्यू रचना में फंसे डीएमओ

Unnao DMO caught red handed taking bribe of ten thousand सोमवार की दोपहर में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने अपनी व्यू रचना रची। दस हजार रुपए के साथ केके गुप्ता को जिला मलेरिया अधिकारी के कमरे में भेजा गया। जहां रुपए देते समय विजिलेंस की टीम ने उन्हें लगे हाथ पकड़ लिया। जिनके खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजिलेंस टीम रमेश चंद यादव को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लखनऊ की विजिलेंस टीम जिला मलेरिया अधिकारी को अपने साथ ले गई है।

Hindi News / Unnao / दस हजार रिश्वत मांगना पड़ा महंगा: जिला मलेरिया अधिकारी ने विजिलेंस अधिकारी का पड़ा कॉलर

ट्रेंडिंग वीडियो