scriptठाकुर देवकीनंदन महाराज बोले- दो बच्चे सबके लिए अच्छे, लेकिन चच्चा करेगा 20, सही नहीं, हमको मरवाने का प्लान | Devkinandan Thakur said We two and their twenty children, not okay, plan to kill us | Patrika News
उन्नाव

ठाकुर देवकीनंदन महाराज बोले- दो बच्चे सबके लिए अच्छे, लेकिन चच्चा करेगा 20, सही नहीं, हमको मरवाने का प्लान

विख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम दो और उनके बीस यह अच्छा नहीं है। यह हिंदुओं को मरवाने की योजना है। बाबा समाज के मार्गदर्शक ही नहीं रक्षक भी है। 16 नवंबर को सनातन धर्म सम्मेलन में सभी पार्टियों से समर्थन मांगा जाएगा।

उन्नावNov 12, 2024 / 05:41 pm

Narendra Awasthi

पत्रकारों से बातचीत करते विख्यात कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज

पत्रकारों से बातचीत करते विख्यात कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में विख्यात कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन ने अल्पसंख्यकों की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि दो बच्चे अच्छे का प्लान हिंदुओं को मरवाने वाला प्लान है। दो बच्चे फिर सबके लिए अच्छे होने चाहिए। लेकिन चच्चा 20 बच्चे कर रहा है। क्या यह जायज है? देवकीनंदन महाराज उन्नाव में कथा वाचन के लिए आए हैं। जिन्होंने 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली सनातन धर्म संसद की बैठक को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई थी। इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता भी मौजूद थे। ‌
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देवकीनंदन महाराज ने कहा कि दो बच्चों की योजना हम सबको मरवाने का प्लान हो रहा है। इसे समझने की जरूरत है। 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली सनातन धर्म सभा की बैठक को भी लेकर उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को सभी पार्टियों से समर्थन मांगा जाएगा। यह देखने वाली बात होगी कि कौन-कौन सी पार्टी उनका समर्थन करती है। सनातन धर्म सभा के लिए कोई भी सनातनी 16 नवंबर को घर में नहीं रहना चाहिए।

भड़काने वाला बयान नहीं देना चाहिए

वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर पूछे गए सवाल पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि यह देखने वाली बात है कि उनके पास कितनी संपत्ति है और उनकी है भी कि नहीं। वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कोई कब्जा क्यों करेगा? लेकिन कहते हैं पार्लियामेंट हमारा है तो यह देखना सरकार का काम है। यह देश छीना झपटी से नहीं चलेगा। ऐसे भड़काने वाले बयान नहीं देना चाहिए।

साधु संत मार्गदर्शन ही नहीं रक्षक भी

साधु-संतों और भगवा वस्त्रों को लेकर दिए गए बयान पर देवकीनंदन ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि साधु-संत समाज के मार्गदर्शक ही नहीं रक्षक भी है । इस मौके पर उन्होंने द्रोणाचार्य, परशुराम, और विश्वामित्र का भी नाम लिया। बोले हनुमान जैसा बाबा और कोई नहीं है। जो बाल ब्रह्मचारी हैं और जिनके एक मुक्का में रावण गिर गया था। देवकीनंदन ठाकुर स्थानीय रामलीला मैदान में राम कथा कहने के लिए आए हैं।

Hindi News / Unnao / ठाकुर देवकीनंदन महाराज बोले- दो बच्चे सबके लिए अच्छे, लेकिन चच्चा करेगा 20, सही नहीं, हमको मरवाने का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो