मिशन परिवार विकास कार्यक्रम
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत नए गर्भ निरोधक साधन में शामिल अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट को महिलाओं के बीच उपलब्ध कराते हुए जिला आकांक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ हेमलता ने कहा कि गर्भ निरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन और छाया टैबलेट स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क उपलब्ध है। जनसंख्या नियंत्रण में समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। जिसके लिए अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट काफी सहायक है। अंतरा का एक इंजेक्शन महिलाओं को 3 माह तक अनचाहे गर्भ से मुक्त रखेगा। उन्होंने कहा कि इस इंजेक्शन से स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी कोई नुकसानदायक नहीं है।
इंजेक्शन लगाने वाली महिला के साथ प्रेरक को भी मिलेंगे ₹100/-
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लगाने वाली महिला को सरकार की ओर से सौ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही लगाने वाली आशा बहू को प्रेरक के रूप में भी सौ रुपए मिलेंगे। इस मौके पर डॉक्टर आर के गौतम ने बताया कि गर्भ निरोधक साधन के लिए जिला अस्पताल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस पी चौधरी, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, लाल बहादुर यादव, तन्मय कक्कड़, अजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अंजू द्विवेदी, डॉ डीके द्विवेदी भी मौजूद थे।