उत्तर प्रदेश के उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के कनिगांव निवासी सूरज सैनी की पत्नी रानी सैनी और परिवार के सदस्यों के साथ आवास विकास कॉलोनी के बी ब्लॉक में किराए के मकान में रहती थी। सूरज सैनी का 29 वर्षीय पुत्र मोनू सैनी अपनी मां रानी सैनी को लेकर काम से जा रहा था। अभी वह दही थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी स्थित विशाल मोटर्स एजेंसी के पास पहुंचा ही था कि एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर घर वाले पहुंच गए। जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।
भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ हादसा
हादसा लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर हुआ है। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हादसे में लोगों ने डम्फर पर चालक को पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दही थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को डंपर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।