इस मौके पर अनु टंडन ने सभी को होली की बधाई दी और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे बातचीत की। बांगरमऊ तहसील के शांति मिल मैदान में आयोजित फिल्मी सितारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। होली मिलन समारोह में पूर्व कांग्रेसी सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि उन्नाव मेरा परिवार है और इस परिवार के प्रत्येक सदस्य को वह खुश देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अपने संसदीय कार्यकाल में उनसे जो कुछ भी बन पड़ा वह उन्होंने किया है। उन्नाव की खुशहाली के लिए प्रयास किया। भविष्य में यदि मुझे उन्नाव की सेवा करने का मौका मिला तो अधूरे पड़े विकास कार्यों को नई ऊर्जा से गति देकर पूरा करूंगी। वहीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने मौके पर मौजूद जनता के ऊपर पुष्पों की होली खेली।बांगरमऊ होली मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक शुक्ला ने किया। होली मिलन समारोह का आज दूसरा दिन था। इसके पूर्व पुरवा और बीघापुर तहसील में इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर धुत्तन सिंह, तुफैल अहमद, राजीव रतन राजवंशी, कयूम खान, किरण पांडेजयंत दीक्षित, सुंदरलाल गौतम, दिलशाद प्रधान, सुंदरलाल राठौर नईम खान, ललित मिश्रा, रमाकांत, रामसेवक, अवधेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।