पक्षियों में फ्लू रोकना चुनौतीपूर्ण
वैसे शीतकालीन प्रवास पर आने वाली कुरजां में एच 5 एन 1 एवियन संक्रमण की पुष्टि के बाद पश्चिमी राजस्थान में प्रवास कर रही 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों व स्थानीय प्रजाति के पक्षियों में बर्ड फ्लू को रोकना भी बड़ी चुनौती बन गया है। वन विभाग की टीम व पशुपालन विभाग की टीम के साथ डीएनपी क्षेत्र में निगरानी तंत्र को प्रभावी किया गया है। कजाकिस्तान व मंगोलिया सहित बर्फ आच्छादित क्षेत्रों से उड़ान भर कर खींचन तक आने वाले कुरजां को इस बार जलाशयों में प्रचूर मात्रा में पानी के कारण खाद्य शृंखला उपलब्ध है लेकिन बर्ड फ्लू संक्रमण के प्रसार से उनकी जान का जोखिम बेतहाशा बढ़ गया है।