scriptथम नहीं रहा विरहिणी का दर्द बांटने वाली कुरजां की मौतों का सिलसिला | Patrika News

थम नहीं रहा विरहिणी का दर्द बांटने वाली कुरजां की मौतों का सिलसिला

कजाकिस्तान व मंगोलिया सहित बर्फ आच्छादित क्षेत्रों से उड़ान भर कर शीतकाल में थार मरुस्थल तक प्रवास पर आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Jan 17, 2025 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm news
कजाकिस्तान व मंगोलिया सहित बर्फ आच्छादित क्षेत्रों से उड़ान भर कर शीतकाल में थार मरुस्थल तक प्रवास पर आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थानी लोकजीवन में इस मेहमान पक्षी का बड़ा महत्व है और कुरजां गीत बड़े लोकप्रिय हैं। जिनमें प्रिय या पति से बिछुड़ी हुई प्रियतमा अपना दर्द कुरजां से बांटती है। जिले में अब तक कुल 28 कुरजां पक्षी मृत पाए गए हैं। उनकी मौतों का सिलसिला गत 11 जनवरी को एक साथ 6 कुरजां के शव मिलने से शुरू माना जा रहा है। उसके अगले दिन फिर 2 कुरजां मृत मिली। तब उनके सेम्पल भोपाल के लैब में जांच के लिए भिजवाए गए। भोपाल लैब ने मृत कुरजां में एच 5 एन 1 एवियन के संक्रमण यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि की। इसके बाद 13, 15 और 16 जनवरी को कुरजां के शव गश्त के दौरान देखे गए। वैसे कुरजां में बर्ड फ्लू की पुष्टि गत दिसम्बर माह में खींचन तालाब पर हो गई थी। जिसके बाद जैसलमेर तक को अलर्ट किया गया था। जैसलमेर के देगराय ओरण क्षेत्र व आसपास के नाडी-तालाब के इलाके में मृत पक्षियों के शव मिलने का दायरा अब फैल कर मोहनगढ़ क्षेत्र के बांकलसर पंचायत भवन के पास एक खेत तक फैल गया। जहां शुक्रवार सुबह 13 कुरजां मृत मिली।

पक्षियों में फ्लू रोकना चुनौतीपूर्ण

वैसे शीतकालीन प्रवास पर आने वाली कुरजां में एच 5 एन 1 एवियन संक्रमण की पुष्टि के बाद पश्चिमी राजस्थान में प्रवास कर रही 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों व स्थानीय प्रजाति के पक्षियों में बर्ड फ्लू को रोकना भी बड़ी चुनौती बन गया है। वन विभाग की टीम व पशुपालन विभाग की टीम के साथ डीएनपी क्षेत्र में निगरानी तंत्र को प्रभावी किया गया है। कजाकिस्तान व मंगोलिया सहित बर्फ आच्छादित क्षेत्रों से उड़ान भर कर खींचन तक आने वाले कुरजां को इस बार जलाशयों में प्रचूर मात्रा में पानी के कारण खाद्य शृंखला उपलब्ध है लेकिन बर्ड फ्लू संक्रमण के प्रसार से उनकी जान का जोखिम बेतहाशा बढ़ गया है।

Hindi News / थम नहीं रहा विरहिणी का दर्द बांटने वाली कुरजां की मौतों का सिलसिला

ट्रेंडिंग वीडियो