scriptयहां होता है हाथियों का अनौखा महोत्सव | Unique festival of elephants started in Bandhavgarh national park | Patrika News
उमरिया

यहां होता है हाथियों का अनौखा महोत्सव

बांधवगढ़ में सात दिनों तक गजराजों से पार्क में नहीं लिया जाएगा काम, गजराज की हो रही खातिरदारी

उमरियाSep 05, 2021 / 10:17 am

Hitendra Sharma

unique_of_elephants.jpg

उमरिया. विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में इन दिनों हाथी महोत्सव का आयोजन किया गया है। हाथी महोत्सव को लेकर ताला में खासा उल्लास और उत्सव का वातावरण है। हाथियो को देखने और उन्हे फल खिलानें के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे है।

unique_of_elephants_1.jpg

हाथी महोत्सव के शुभारंभ पर बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सपरिवार शामिल हुए। यहां हाथियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। 15 हाथियों की तेल मालिश करते हुए फल और सुंदर व्यंजन खिलाए ज्ञाएंगे। 10 सितंबर तक हाथियों की सेवा की जाएगी।

Must See: सैलानियों को लुभाएंगी तितलियां मुकुदपुर में तितली पार्क

सुबह से हाथियों को नहला कर तेल मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाए जाएंगे। इस दौरान उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा, वे आराम करेंगे। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चल रहे हाथी महोत्सव में कोविड-19 को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Hindi News / Umaria / यहां होता है हाथियों का अनौखा महोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो