हाथी महोत्सव के शुभारंभ पर बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सपरिवार शामिल हुए। यहां हाथियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। 15 हाथियों की तेल मालिश करते हुए फल और सुंदर व्यंजन खिलाए ज्ञाएंगे। 10 सितंबर तक हाथियों की सेवा की जाएगी।
Must See: सैलानियों को लुभाएंगी तितलियां मुकुदपुर में तितली पार्क
सुबह से हाथियों को नहला कर तेल मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाए जाएंगे। इस दौरान उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा, वे आराम करेंगे। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चल रहे हाथी महोत्सव में कोविड-19 को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं।