नगरपालिका अध्यक्ष ने रखी आधारशिला, 96 लाख की लागत से बनेगा नगर पालिका भवन
लंबे समय से महसूस की जा रही थी नए भवन की आवश्यकता, भवन की रखी गई आधारशिला
लंबे समय से महसूस की जा रही थी नए भवन की आवश्यकता, भवन की रखी गई आधारशिला
नगरपालिका परिषद के नवीन कार्यालय भवन की आधारशिला नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान ने रखते हुए बताया कि परिषद के व्यवस्थित संचालन के लिए एक लंबे अरसे से नए भवन की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसको देखते हुए आज नए भवन की आधारशिला रखी गई है। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के तहत 96.14 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं प्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष राजेश पटेल, पार्षद भरत प्रजापति, घनश्याम राकेश, प्रमिला जगवानी, सोना सिंह, सविता सिंह, अंजू पटेल, नेता प्रतिपक्ष संजीव खंडेलवाल, कृष्णकांत अवधिया, चंद्र मोहन शुक्ला, ओंकार प्रसाद विश्वकर्मा, राम जी पटेल, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष नरेश बर्मन, विष्णु विश्वकर्मा, भोला पंडित, प्रदीप सोनकर मौजूद रहे।
Hindi News / Umaria / नगरपालिका अध्यक्ष ने रखी आधारशिला, 96 लाख की लागत से बनेगा नगर पालिका भवन