scriptखत्म हो रही आपसी सहयोग की भावना | the feeling of mutual cooperation is dying out | Patrika News
उमरिया

खत्म हो रही आपसी सहयोग की भावना

सहकार भारती का सम्मेलन आयोजित

उमरियाDec 01, 2021 / 05:23 pm

ayazuddin siddiqui

the feeling of mutual cooperation is dying out

the feeling of mutual cooperation is dying out

उमरिया. सहकारिता जगत में कई प्रकार के दोष समाहित हो गए है उसे दोष मुक्त करते हुए समृद्धि के शिखर तक पहुंचाने का कार्य सहकार भारती के लाखों कर्यकर्ता कर रहे है। भारत की प्राचीन संस्कृति में सहकारिता रची. बसी है आज हमारा समाज आपसी सहयोग की भावना को भूलते जा रहा है जिसके कारण समाज में आपसी सहयोग की भावना समाप्त होती नजर आ रही है। जिसे पुनर्जीवित एवं जागृत करने का काम कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम केन्द्रों से लेकर महानगरों तक सहकार भारती के माध्यम से बृहद रूप से चल रहा है। सहकार भारती प्रदेश के निर्देशन पर प्रदेश के सभी जिलो में एक साथ जिला सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर संगठन की जिला इकाइयों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संभाग के उमरिया जिले में सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सहकार भारती के संभाग प्रभारी राम प्रकाश द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं सुशील पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सत्र के दूसरे चरण में निर्वाचन की प्रकिया पूर्ण की गई जिसमें रणजीत मिश्रा को जिला अध्यक्ष एवं कमलेश तिवारी को जिला महामंत्री बनाया गया।

Hindi News / Umaria / खत्म हो रही आपसी सहयोग की भावना

ट्रेंडिंग वीडियो