‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा
परिजन ने राजन को काटने वाले सांप की तस्वीर खींचकर वन रक्षक कमलेश को भेजी तो पता चला कि काटने वाला रसैल वाइपर है जो कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। ऐसे में वनरक्षक ने तुरंत राजन को फोन किया और झाड़फूंक के चक्कर में न लगते हुए सीधे अस्पताल जाने के लिए कहा। वनरक्षक ने परिजन पर भी दबाव डाला कि राजन को तुरंत अस्पताल ले जाएं। परिजन ने वनरक्षक कमलेश की बात मानी और राजन को लेकर अस्पताल पहुंचे जिसके कारण वक्त पर उसका इलाज शुरु हो गया और उसकी जान बच गई।