सीईओ जिला पंचायत ने रथ को दिखाई हरी झंडी
उमरिया•Apr 04, 2023 / 05:27 pm•
ayazuddin siddiqui
Prachar Rath will give information about the plans of the government to the general public
उमरिया. प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों तथा विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जन सम्पर्क संचालनालय भोपाल से आए प्रचार रथ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रथ रवानगी के दौरान रथ का संचालन सरिता सिंह परियोजना क्रमांक 1 द्वारा किया गया। यह प्रचार रथ ग्रामीण क्षेत्रों में रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण करेगा तथा आडियो वीडियो के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी देगा।
प्रथम दिन 3 अप्रैल को प्रचार रथ के माध्यम से ग्राम खिचकिड़ी, बरदढार, चौरी, कठई, भौतरा, ममान, धौरई, ओदरी, बकेली, मेढ़की, बड़वाही में ग्रामीणों को तीन वर्षो में हुई उपलब्धियों, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, पेसा एक्ट, सीएम राइज स्कूल आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, महिला बाल विकास कार्यालय से विवेक द्विवेदी, महिपाल, दशरथ सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
दीवार लेखन से दी जा रही जानकारी
प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी देने के लिए महिलाओं द्वारा दीवार लेखन एवं पीला चावल दिया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से अब जियो लाड़ली बहना, बढ़ी चलो लाड़ली बहना, अगर नारी होगी सशक्त, तो परिवार भी होगा सशक्त आदि नारों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही लोगों को घर-घर जाकर भी योजना की जानकारी दी जा रही है। वहीं महिलाओं का बैंक पासबुक के अलावा इ-केवाईसी कराया जा रहा है।
Hindi News / Umaria / आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी देगा प्रचार रथ