scriptबेटे को गांव लेने आई थी महिमा, पति ने गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट | Mahima had come to the village to bring her son, her husband strangled her to death | Patrika News
उमरिया

बेटे को गांव लेने आई थी महिमा, पति ने गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को किया गिरफ्तार

उमरियाJan 02, 2025 / 04:27 pm

Ayazuddin Siddiqui

पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को किया गिरफ्तार

विगत दिनों उमरिया पुलिस ने थाना इंदवार क्षेत्रान्तर्गत में हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विपिन लोनी ने थाना इंदवार में 28 दिसंबर की सुबह सूचना दी थी कि खेत के किनारे रोड के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद थाना इंदवार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की पहचान महिमा उर्फ प्रिया पटेल निवासी ग्राम सेजवाही के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि गवाहों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतिका महिमा ने वर्ष 2020 में गांव के ही निवासी अखिलेश पटेल के साथ प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2024 में महिमा अपने पति अखिलेश पटेल एवं ढाई साल के बच्चे को छोडकऱ बिना बताए घर से जिला कन्नौज उ.प्र. में अमित पटेल के साथ रहने लगी थी। 26 दिसंबर को महिमा वापस ग्राम सेजवाही अपने बच्चे को लेने आई थी एवं दिनांक 27 दिसंबर की शाम वापस जाने के लिए रामकुमार केवट की दुकान के पास बस का इंतजार कर रही थी तभी अखिलेश पटेल वहां पहुंचा और महिमा को वापस न जाने की बात कहकर विवाद करने लगा। बताया गया कि यहां पर महिला को आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद उसके शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम ने सबूतो के आधार पर संदेही अखिलेश पटेल को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की जिस पर आरोपी अखिलेश पटेल ने महिमा का गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकर किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी इंदवार एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Hindi News / Umaria / बेटे को गांव लेने आई थी महिमा, पति ने गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो