scriptअलग-अलग दुष्कृत्य के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Patrika News
उमरिया

अलग-अलग दुष्कृत्य के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना मानपुर एवं नौरोजाबाद में हुई थी घटना

उमरियाAug 10, 2024 / 03:52 pm

Ayazuddin Siddiqui

थाना मानपुर एवं नौरोजाबाद में हुई थी घटना

थाना मानपुर एवं नौरोजाबाद में हुई थी घटना

थाना मानपुर एवं नौरोजाबाद पुलिस टीम ने धारा 363, 366, 376 के प्रकरण में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किय है। थाना मानपुर पुलिस ने 5 हजार के इनामी आरोपी के पकड़ा है। थाना नौरोजाबाद में 29 फरवरी 2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी लडक़ी उम्र 16 वर्ष 7 माह घर से कही चली गई है जिसके संबंध में काफी पता तलाश किया गया परंतु कोई पता नही चला सका। शंका है कि कोई अज्ञात आरोपी लडक़ी को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में धारा 363 ताहि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार थाना मानपुर में 1 मई 2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय लडक़ी घटना दिनांक को दोपहर 1 बजे घर से निकली परंतु घर वापस नहीं लौटी है। आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थाना मानपुर में धारा 363 ताहि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसके परिणामस्वरूप नाबालिग अपृहताओं को सकुशल खोज निकाला गया एवं प्रकरण में सामने आये तथ्यों के आधार पर मामले में धारा 366 एवं 376 ताहि का इजाफा कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये। दोनों प्रकरण में फरार आरोपियों मनोज बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डोडगवां (थाना नौरोजाबाद) तथा श्रीकांत केवट उम्र 22 साल निवासी ग्राम हरदी (थाना मानपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Umaria / अलग-अलग दुष्कृत्य के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो