उमरिया

2 साल पहले डकैती डालकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मानपुर थानान्तर्गत दर्ज कराया गया था मामला

उमरियाSep 13, 2024 / 02:28 pm

Ayazuddin Siddiqui

मानपुर थानान्तर्गत दर्ज कराया गया था मामला

डकैती के मामले में दो वर्ष से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी राकेश पटेल द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 3 एवं 4 फरवरी 2022 की दरम्यानी रात 6 लोग चार पहिया वाहन से आये और तलवार दिखाकर धमकाकर ट्रक से 100 लीटर डीजल निकालकर ले गये। फरियादी के रिपोर्ट पर थाना मानपुर में धारा 395, 397 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों की पहचान कर मामले में 4 आरोपियों को पूर्व में ही गिरतार किया जा चुका था। शेष 2 आरोपी घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस के प्रयासों के परिणामस्वरूप दोनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के नाम भोले उर्फ दीपक यादव निवासी ग्राम छोट पाली जिला उमरिया और जित्तू उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम लोढ़ा जिला उमरिया है। कार्रवाई में थाना मानपुर से उनि अभिलाष सिंह, सउनि आनंद केदार, आर सुरेंद्र शुक्ला एवं चौकी सिविल लाइन से प्रआर शिशिर त्रिपाठी, प्रआर राजेंद्र चंदेल, आर सैयद मिराज व कृष्णा कापसे की भूमिका रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / 2 साल पहले डकैती डालकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.