राष्ट्रीय गणित सप्ताह: जीवन के प्रारंभ से लेकर अंत तक गणित अति महत्वपूर्ण है
आदर्श महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन
आदर्श महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन
जीवन के प्रारंभ से लेकर अंत तक गणित अति महत्वपूर्ण है। उपरोक्त विचार अपने व्याख्यान में डॉ हरेंद्र कुमार बीएचयू उतर प्रदेश सहायक प्राध्यापक ने कही। उन्होंने गणित का किचन में महत्व जैसे रोटी, केक निर्माण, चाय में शकर, चाय, दूध का अनुपात आदि के बारे में बताया। इसी तरह गणित का भवन निर्माण में दरवाजे खिड़कियों का अनुपात, प्लाट का साइज आदि के लिए योगदान और कंस्ट्रक्शन में पुल, स्वास्थ्य क्षेत्र में गणित का योगदान की जानकारी दी।
बैंकों में ब्याज, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन शॉपिंग में गणित के महत्व को रखांकित किया। इसी तरह प्रकृति एवं बागवानी के क्षेत्र में फूलों की आकृति, बगिया निर्माण आदि में गणित के उपयोग सहित गणित के विभिन्न विषयों का ज्यामिति, त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति, अंकगणना, ज्योतिष आदि क्षेत्रों में उपयोग एवं महत्व को बहुत ही सरल भाषा में बताया। उन्होंने शासकीय आदर्श महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में पीपीटी स्लाइड के माध्यम से गणित की पहेलियों को सरल किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित सप्ताह के 5वें दिन किया गया। गणित सप्ताह का आयोजन मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल तथा राष्ट्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद नई दिल्ली के प्रयोजन में आदर्श महाविद्यालय में किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नियाज अहमद अंसारी, डॉ राजीव तिवारी भौतिकी विभाग तथा गणित एवं सांख्यिकी विभाग की डॉ फरहा नाज, हरीश शुक्ला, सुनील हिरवे, डॉ किरण भारती, डॉ परिणीता त्रिपाठी, डॉ स्वराज पाल, डॉ विष्णुकांत तिवारी, डॉ जुगल किशोर का योगदान रहा।
Hindi News / Umaria / राष्ट्रीय गणित सप्ताह: जीवन के प्रारंभ से लेकर अंत तक गणित अति महत्वपूर्ण है