scriptदिनदहाड़े महिला के जेवर झपटकर फरार हो गए नकाबपोश बदमाश | Patrika News
उमरिया

दिनदहाड़े महिला के जेवर झपटकर फरार हो गए नकाबपोश बदमाश

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उमरियाDec 17, 2024 / 04:22 pm

Ayazuddin Siddiqui

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

थाना कोतवाली अंतर्गत कैंप मोहल्ले में महिला के साथ लूट हो गई। कार में सवार दो नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े छुरे की नोक पर झुमका, कंगन लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी नागेंद्र सिंह, थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पीडि़त महिला रेखा पति स्व. कमलेश शर्मा उम्र करीब 65 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव सुबह करीब 9.30 बजे पूजा करने कैम्प जा रही थी। रास्ते में सफेद कार में सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पहले तो वृद्धा को गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। पीडि़ता के विरोध करने पर बदमाश सफल नहीं हुए तो छुरे दिखाकर कान का झुमका और हाथ कंगन लूटकर चंपत हो गए। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पीडि़त महिला गहरे सदमे में है। वहीं आमजन भी दहशत में हैं।

Hindi News / Umaria / दिनदहाड़े महिला के जेवर झपटकर फरार हो गए नकाबपोश बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो