scriptजंगल के ‘राजा-रानी’ की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो | mating video Love Story of bandhavgarh national park Tiger and Tigress | Patrika News
उमरिया

जंगल के ‘राजा-रानी’ की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो

जंगल का राजा ‘बजरंग’ और जंगल की रानी ‘चक्रधरा’ का अनोखा प्यार…

उमरियाNov 17, 2022 / 05:55 pm

Shailendra Sharma

जंगल के 'राजा-रानी' की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो

जंगल के ‘राजा-रानी’ की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो

उमरिया. टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चल रही एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में न तो आपने पहले सुना होगा और न ही देखा होगा। ये प्रेम कहानी जंगल के राजा ‘बजरंग’ और जंगल की रानी ‘चक्रधरा’ की है। ये प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं या यूं कहें इंसानी प्रेम कहानी से कम नहीं है तो गलत नहीं होगा क्योंकि चक्रधरा जो कि फीमेल टाइगर है वो काफी शर्मीली अंदाज की है और मेल टाइगर बजरंग बोल्ड अंदाज का टाइगर माना जाता है। चक्रधरा का दिल जीतने के लिए बजरंग को खुद को साबित तो करना ही पड़ा ही साथ ही एक लंबा वक्त उसके साथ गुजारना पड़ा।

 

बजरंग-चक्रधरा की अनोखी प्रेम कहानी
टाइगर बजरंग की उम्र 8-9 साल है और वो वर्तमान में बांधवगढ़ का सबसे बोल्ड टाइगर है जिसका एरिया करीब 80 स्क्वेयर किमी. का है। उसका नाम बजरंग पड़ने के पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। बताया गया है कि जब वो छोटा था तब से ही अक्सर अपनी पूंछ को उठाकर चलता है उसकी पूंछ अक्सर ऊपर की तरफ उठी ही रहती है। इसके साथ ही उसके एक कंधे पर भगवान हनुमान के गदा की तरह एक निशान भी है और इसलिए उसका नाम बजरंग पड़ गया। वर्तमान में बजरंग का इलाका करीब 80 स्क्वेयर किमी का है इस लिहाज से वो सच में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का राजा है। करीब 4-5 महीने बजरंग टाइग्रेस चक्रधरा का जो जोन है जिसे ताला जोन कहा जाता है में पहुंचा था। यहीं पर पहली बार बजरंग और 7-8 साल चक्रधरा की मुलाकात हुई। हालांकि चक्रधरा के पीछे उस वक्त एक अन्य बाघ भी था जिसे बजरंग ने लड़ाई में हराया और एरिया से भगा दिया। इसके बाद करीब 4-5 महीने से बजरंग चक्रधरा के पीछे पीछे ही इस इलाके में घूम रहा था। कई बार दोनों को साथ में घूमते और मौज मस्ती करते हुए भी देखा गया। बीते दिनों दिनों का प्यार परवान चढ़ा और उनके बीच संबंध बने जिसका वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/yxUJ4mpll2g

‘बजरंग’ की हैं चार रानियां
टाइगर बजरंग अपनी बोल्डनेस नहीं बल्कि अपने व्यवहार के कारण भी जंगल का राजा है। जंगल में उसका एरिया दिनों दिन बढ़ रहा है चक्रधरा को मिलाकर उसकी चार रानियां हैं। जिनमें चक्रधरा, महामन की बच्ची, रॉ फील से मेटिंग कर चुका है और 4-5 टाइग्रेस अभी भी उसकी रानियां हैं। इसलिए अभी बजरंग बांधवगढ़ का असली राजा है और इन दिनों उसकी लव स्टोरी शर्मीली चक्रधरा से परवान चढ़ रही है। चक्रधरा को शेषसैय्या नाम से भी जाना जाता है। चक्रधरा से बजरंग के मेटिंग का जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों जंगल के बीच रासलीला करते नजर आ रहे हैं। जिसमें दोनों के बीच प्यार और तकरार दोनों ही नजर आ रही है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fkxf9

Hindi News / Umaria / जंगल के ‘राजा-रानी’ की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो