scriptबाघ-बाघिन की लड़ाई के बीच में आया तेंदुआ, पेड़ पर चढ़कर बचानी पड़ी जान | leopard Stucked and saved his life in Fight between Tiger for 7 hrs | Patrika News
उमरिया

बाघ-बाघिन की लड़ाई के बीच में आया तेंदुआ, पेड़ पर चढ़कर बचानी पड़ी जान

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की घटना….करीब 7 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा तेंदुआ..नीचे घूमता रहा बाघ…

उमरियाFeb 26, 2022 / 05:05 pm

Shailendra Sharma

leopard.jpg

,,

उमरिया. बाघ बाघिन की लड़ाई के बीच में फंसे एक तेंदुए की जान पर बन आई। घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के बगैहा बीट की है। जहां बीते दिनों एक बाघ और बाघिन के बीच जमकर लड़ाई हुई। इसी दौरान तेंदुआ वहां पहुंच गया जिससे नाराज बाघ-बाघिन उस हमलावर हो गए। बाघ-बाघिन से खुद को बचाने के लिए तेंदुआ पास के ही एक पेड़ पर चढ़ गया और घंटों तक पेड़ पर ही चढ़ा रहा जिससे उसकी जान बच गई।

 

7 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा तेंदुआ
बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की बगैहा बीट में बाघ-बाघिन के बीच हो रहे झगड़े के बीच में एक तेंदुआ आ गया। लड़ाई के बीच तेंदुए का आना बाघ-बाघिन को इस कदर नागवार गुजरा कि वो उस पर ही अटैक करने लगे। किसी तरह तेंदुआ पास के ही पेड़ पर चढ़ गया जिससे उसकी जान बची। तेंदुआ करीब 7 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा और बाघ उसके इंतजार में पेड़ के नीचे घूमता रहा। जब बाघों के संघर्ष की जानकारी वन विभाग को लगी तो गश्ती दल वहां पहुंचा तो बाघ पेड़ के नीचे घूम रहा था और तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ था, पास ही एक बाघिन चोटिल पड़ी हुई थी जिसे चिकित्सकों के पास लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

नॉनसेंस NRI बुड्ढा, सात समुंदर पार से लड़की को कर रहा बदनाम



 

letter.jpg

टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने की बाघों की लड़ाई की पुष्टि
पेड़ पर चढ़कर तेंदुए के जान बचाने की इस घटना की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ओर से पुष्टि की गई है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि 24 फरवरी को सुबह 7 बजे बगैहा बीट में 2 बाघों की लड़ाई में तेंदुए के शामिल होने का पता चला था। जिस पर टीम हाथियों की सहायता से मौके पर पहुंची तो वहां एक बाघिन घायल हालत में मिली। जबकि तेंदुआ जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था और पेड़ के नीचे बाघ बैठा हुआ था जो तेंदुए के उतरने का इंतजार कर रहा था। घंटों इंतजार करने के बाद बाघ जंगल में चला गया जिसके बाद करीब 7 घंटे बाद तेंदुआ भी पेड़ से उतरा और जंगल में भाग गया।

देखें वीडियो- बंकर में नमकीन खाकर गुजारा कर रहा है यूक्रेन में फंसा दमोह का छात्र

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88b2ch

Hindi News / Umaria / बाघ-बाघिन की लड़ाई के बीच में आया तेंदुआ, पेड़ पर चढ़कर बचानी पड़ी जान

ट्रेंडिंग वीडियो