7 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा तेंदुआ
बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की बगैहा बीट में बाघ-बाघिन के बीच हो रहे झगड़े के बीच में एक तेंदुआ आ गया। लड़ाई के बीच तेंदुए का आना बाघ-बाघिन को इस कदर नागवार गुजरा कि वो उस पर ही अटैक करने लगे। किसी तरह तेंदुआ पास के ही पेड़ पर चढ़ गया जिससे उसकी जान बची। तेंदुआ करीब 7 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा और बाघ उसके इंतजार में पेड़ के नीचे घूमता रहा। जब बाघों के संघर्ष की जानकारी वन विभाग को लगी तो गश्ती दल वहां पहुंचा तो बाघ पेड़ के नीचे घूम रहा था और तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ था, पास ही एक बाघिन चोटिल पड़ी हुई थी जिसे चिकित्सकों के पास लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
नॉनसेंस NRI बुड्ढा, सात समुंदर पार से लड़की को कर रहा बदनाम
टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने की बाघों की लड़ाई की पुष्टि
पेड़ पर चढ़कर तेंदुए के जान बचाने की इस घटना की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ओर से पुष्टि की गई है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि 24 फरवरी को सुबह 7 बजे बगैहा बीट में 2 बाघों की लड़ाई में तेंदुए के शामिल होने का पता चला था। जिस पर टीम हाथियों की सहायता से मौके पर पहुंची तो वहां एक बाघिन घायल हालत में मिली। जबकि तेंदुआ जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था और पेड़ के नीचे बाघ बैठा हुआ था जो तेंदुए के उतरने का इंतजार कर रहा था। घंटों इंतजार करने के बाद बाघ जंगल में चला गया जिसके बाद करीब 7 घंटे बाद तेंदुआ भी पेड़ से उतरा और जंगल में भाग गया।
देखें वीडियो- बंकर में नमकीन खाकर गुजारा कर रहा है यूक्रेन में फंसा दमोह का छात्र