scriptकरंट की चपेट से पांच मवेशियों की मौत | Five cattle die due to current gut | Patrika News
उमरिया

करंट की चपेट से पांच मवेशियों की मौत

आकाशीय बिजली से युवक की मौत

उमरियाJun 10, 2018 / 05:23 pm

shivmangal singh

Five cattle die due to current gut

Five cattle die due to current gut

उमरिया. मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम इंदवार में बीती रात बिजली की करंट से गाय-बैल सहित पांच मवेशियों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये पशु गांव के बस स्टैंड में लगे ट्रासंफार्मर के समीप चर रहे रहे थे। इसी दौरान वे बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे में गांव के प्रभुदयाल लोनी का एक बैल, नरवार लोनी की दो गाय, संतोष पांडेय के दो बछड़े तथा धर्मेंद्र तिवारी की एक गाय काल कवलित हो गई है। इंदवार निवासी पुनीत चतुर्वेदी ने बताया है कि ट्रांसफार्मर से निकलने वाली बिजली की तार कई महीनों से जमीन पर झूल रही हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। गनीमत है कि कोई व्यक्ति अथवा बच्चे इनके संपर्क में नहीं आये वर्ना भीषण हादसा हो सकता था।हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है और विभाग जानबूझ कर इससे अनजान बना हुआ है। इंदवार के नागरिकों ने इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के सांथ ही तार को ऊपर करने तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग शासन से की है।
उमरिया. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम जरहा निवासी कमलभान सिंह राठौर पिता संतोष सिंह राठौर उम्र 22 वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान दो दिन बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
युवती लापता
उमरिया. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत स्थानीय नईका दफाई निवासी सुंदरलाल रजक पिता भोंदू रजक ने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी 28 वर्षीय पुत्री गुरुवार को 2 बजे बिना बताए घर से कंही चली गई। जिसका कहीं पता नही चल रहा। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर पतासाजी में जुट गयी है।

Hindi News / Umaria / करंट की चपेट से पांच मवेशियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो