1.36 करोड़ के खेल मैदान में 5 साल बाद भी नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं, ओपन जिम का सामान चोरी
चंदिया में अधूरी सुविधाओं के बीच खेल मैदान का कर दिया लोकार्पण
चंदिया में अधूरी सुविधाओं के बीच खेल मैदान का कर दिया लोकार्पण
मिनी स्मार्ट सिटी चंदिया में युवा पीढ़ी को खेल मैदान की सुविधा का शत-प्रतिशत लाभ नहीं मिल पा रहा है। मैदान में अधोसंरचना का कई काम अभी भी लंबित है। गेट, समतलीकरण, बिजली, पानी की कमी बनी हुई है। दूसरी तरफ इसका लोकार्पण भी कर दिया गया। खिलाड़ी अधूरी सुविधा मिलने से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
चंदिया नगर में तहसील भवन के समीप खेल सुविधा के लिए बहु विधा आधारित मैदान की सौगात पूर्व मुख्यमंत्री ने दी थी। साल 2018 से अनुमानित 1.36 करोड़ की लागत से 18 महीने में खेल मैदान को बनकर तैयार होना था। निर्धारित समय सीमा से पांच साल अधिक बीतने के बाद भी मैदान उच्चस्तरीय मैच खेलने लायक नहीं बन पाया। मैदान के भीतर गड्ढे व बुनियादी सुविधाओं की कमी है। खिलाडिय़ों का कहना है उन्हें मैदान का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। नतीजा अभी भी उमरिया व अन्य नगरों में खेलने जाना पड़ता है। बताया गया स्थानीय खिलाडिय़ों को सुविधाओं में इजाफा करते हुए यहां ओपन जिम भी मैदान के भीतर स्थापित किया गया था। लाखों रुपए कीमती विभिन्न व्यायाम के लिए संयंत्र स्थापित किए गए थे। सुरक्षा के इंतजाम न होने से ज्यादातर सामान चोरी हो चुका है। सालभर के भीतर ही केवल पोल बचे हैं।
निस्तार व पेयजल की सुविधा नहीं
मैदान परिसर में भीतर व आसपास निर्माण प्रारंभ होने के बाद आज भी फिनिशिंग का काफी काम शेष है। नियमित पानी सप्लाई से लेकर शौचालय में साफ सफाई से लेकर बिजली के इंतजाम नहीं है। मैदान के भीतर ही एक हिस्से में गड्ढे हैं। शेष बचे क्षेत्र में ही छोटे बच्चे खेल के रूप में इस्तेमाल कर पाते हैं। पवेलियन, मंच व पेयजल सुविधा अभी भी चालू नहीं की गई। इसका एक कारण मैदान नगर पालिका के सुपुर्द न होना है। इस दौरान निर्माण एजेंसी को ही इसका रख-रखाव करना है। मैदान के चार प्रवेश द्वार हैं। वहां दरवाजा न लगने से विभिन्न कक्ष, उपकरण को नुकसान पहुंच रहा है। दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं अब मैदान में बचे हुए काम के लिए नगर पालिका ने दोबारा से डीपीआर बनाकर शासन स्तर को भेजा है।
Hindi News / Umaria / 1.36 करोड़ के खेल मैदान में 5 साल बाद भी नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं, ओपन जिम का सामान चोरी