हाथी महोत्सव : पूनम हाथी के महावत व सहायक को प्रथम, गणेश के महावत को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया
77 वर्षीय हाथी गौतम को फल खिलाकर कार्यक्रम का किया समापन
77 वर्षीय हाथी गौतम को फल खिलाकर कार्यक्रम का किया समापन
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र ताला में पिछले 7 सितंबर से चल रहे हाथी महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि मानपुर विधायक मीना सिंह ने गणेश जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना उपरांत बांधवगढ के सबसे वयोवृद्ध 77 वर्षीय गौतम हाथी को फल खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया। हाथियों की सबसे अच्छी सजावट में पूनम हाथी के महावत एवं उसके सहायक को प्रथम पुरस्कार एवं गणेश हाथी एवं उसके सहायक को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद समस्त हाथियों को विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फल, गन्ना, मक्का एवं गुड़ आदि खिलाकर उनके रहवास कैंपों के लिए प्रस्थान किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गौरव चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर पी के वर्मा, उमरिया डीएफओ विवेक सिंह, एस डी ओ मानपुर बी एस उप्पल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नितिन गुप्ता, एनटीसीए के मेंबर चंद्रमोहन खरे, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, आरओ ताला एवं पर्यटन प्रभारी पुष्पा सिंह एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव, अर्पित मेराल, मुकेश अहिरवार, दीपक प्रजापति, स्वास्तिक जैन, राहुल किरार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Hindi News / Umaria / हाथी महोत्सव : पूनम हाथी के महावत व सहायक को प्रथम, गणेश के महावत को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया