जानकारी के अनुसार दोपहर में डॉ. नितिन गुप्ता की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। बाघिन की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि बीमारी या ज्यादा उम्र की वजह से मौत हुई है। शरीर में चोट या जख्म के निशान नहीं मिले।
अधिकारियों की मानें तो फोरेंसिंक जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। बताया जा रहा है कि बाघिन एक-दो दिन से कुछ खा नहीं रही थी। सोमवार सुबह निगरानी में थी, तभी कुछ दूरी चली और फिर लडखड़़ाकर गिर गई थी। बांधवगढ़ को पिछले कुछ वर्षों में स्पॉटी और उसके बच्चों ने ही गुलजार कर रखा था। स्पॉटी, डॉटी और शोलो पर्यटकों के लिए आकर्षण रहे हैं।