scriptकलेक्टर ने दिए निर्देश : अवैध उत्खनन वाले स्थानों को करें चिन्हित, खदान के रूप में करें नीलामी | Patrika News
उमरिया

कलेक्टर ने दिए निर्देश : अवैध उत्खनन वाले स्थानों को करें चिन्हित, खदान के रूप में करें नीलामी

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरियाSep 25, 2024 / 04:19 pm

Ayazuddin Siddiqui

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों पर अवैध उत्खनन हो रहा है उन्हें चिन्हित कर खदान घोषित किया जाए तथा उनकी नीलामी की जाए। ऐसा करने से जिले का खनिज राजस्व भी बढ़ेगा तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा।
उन्होंने कहा कि ओव्हर लोड वाहनों पर आरटीओ एक्ट के तहत कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि खनिज विभाग खदानों का चिन्हांकन करें। साथ ही वन, खनिज तथा राजस्व अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर एनओसी की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन के 24 प्रकरणों में 20.39 लाख रूपये की राशि, अवैध परिवहन के दर्ज 56 में से 39 प्रकरणों में 23.37 लाख रूपए की राशि जमा कराई गई है। अवैध भंडारण के 6 प्रकरण है। बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम पाली टीआर नाग, एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, बीटीआर से बीएस उप्पल उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / कलेक्टर ने दिए निर्देश : अवैध उत्खनन वाले स्थानों को करें चिन्हित, खदान के रूप में करें नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो