108 ने घायल चालक को पहुंचाया अस्पताल
उमरिया•Mar 03, 2022 / 06:20 pm•
ayazuddin siddiqui
Coal-laden truck overturned near Jogia Mor, driver injured
उमरिया. चंदिया थाना अंतर्गत जोगिया मोड़ के पास हाइवे पर कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक को चोटे आई है। चालक रीवा का बातया जा रहा है, जिसे 108 की मदद से ईलाज के लिए चंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान ट्रक में मोटर मालिक का भाई शिवम गुप्ता भी मौजूद रहा है जो सुरक्षित है।
बताया गया कि ट्रक आमाडांड से गाडरवारा जा रहा था, परन्तु बुधवार की सुबह 5 बजे जैसे ही ट्रक हाइवे स्थित जोगिया मोड़ के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर सड़क से दूर खेत पर पलट गया है। हादसे में किसी को कोई गंभीर चोर नहीं आई है। हादसे का शिकार ट्रक किसी रीवा निवासी रजनीश कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है। जिन्हें हादसे की जानकारी भी दे दी गई है। पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर घायल चालक से हादसे के कारणों की जानकारी ली।
जीप ने आटो को मारी टक्कर
इसी तरह मंगलवार की शाम सिगुड़ी के पास बोलेरो ने विपरीत दिशा से आ रही ऑटो क्रमांक एमपी 65 टी 0946 को टक्कर मार दी। ऑटो ग्राम पतौर के संपत सिंह का बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ऑटो मानपुर से सवारी लेकर वापस अपने घर की ओर जा रहा था तभी मानपुर की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन ने बस को ओव्हरटेक कतरे हुए आटो को ठोकर मार दी। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ऑटो में सवार लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
Hindi News / Umaria / जोगिया मोड़ के पास कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल