स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: गांव, शहर, जलाशय और कार्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने चलेगा जन सहभागिता कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का आयोजन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पखवाडे के दौरान अपने गांव, अपने घर, शहर, जलाशय, कार्यालयों, गलियों को स्वच्छ एवं सुंदर बनानें के लिए सामूहिक रूप से जन सहभागिता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्टर सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान दी गई।
सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में तथा खण्ड स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी होंगे तथा शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। इन कार्यो में जन अभियान परिषद, एन आर एल एम, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, व्यापारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एनएसएस, स्काउट के छात्रों का भी सहयोग लिया जाएगा। वातावरण निर्माण के लिए स्कूलों एवं महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद, चित्रकला, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान की जिला समन्वयक मनीषा काण्ड्रा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का उददेश्य प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, दृश्य स्वच्छता तथा कचरा मुक्त भारत है। यह तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। अभियान में उत्कृष्ट सहभागिता निभाने वाले व्यक्ति या संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
अवारा पशुओं के लिए नगरीय क्षेत्रों में बाड़े बनाने के निर्देश
उमरिया. कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आवारा पशुओं के कारण यातायात में होने वाली असुविधा तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगरीय क्षेत्रों तथा जिले के बड़े कस्बों में बाडा बनाने के निर्देश दिए।
गौशाला में क्षमता से अधिक मवेशी
आवारा पशुओं को पकडऩे एवं उन्हें गौशालाओं में भेजने की समीक्षा करते हुए कहा कि गौशालाओं में क्षमता से अधिक आवारा पशु भेजे जा चुके हैं, इसलिए आवश्यक है कि आवारा पशुओं को बाड़े में भेजा जाए तथा उनकी सुरक्षा, भोजन आदि की व्यवस्था संबंधित निकायों द्वारा की जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Umaria / स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: गांव, शहर, जलाशय और कार्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने चलेगा जन सहभागिता कार्यक्रम