अमृत सरोवर योजना की हुई समीक्षा
उमरिया•Apr 20, 2023 / 05:33 pm•
ayazuddin siddiqui
Amrit Sarovar Yojana eclipsed, the target was 103, only 55 could be completed
उमरिया. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तनर्गत संचालित योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व सीएम हेल्पलाईन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जिले में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत कुल 103 अमृत सरोवर बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज दिनांक तक कुल 55 अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि शेष प्रगतिरत 48 अमृत सरोवरों के संबंध में उपयंत्रियों से उनके क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में चल रहे प्रगतिरत अमृत सरोवरों को जून माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे वित्तींय वर्ष 2020-21 के पूर्व के समस्त कार्यो को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिए हैं। श्रम नियोजन की समीक्षा करते हुए समस्त उपयंत्रियों को ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो में लेबर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया जिससे जिले में पलायन की स्थिति निर्मित न हो सके।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पूर्व वर्षो के प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण किए जाने तथा जिन हितग्राहियों को आवास की तीसरी किश्त प्राप्त हो चुकी है उनके आवास को आगामी एक माह में पूर्ण कराए जाने की रणीनीति बनाते हुए कार्य को पूर्ण कराने ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व उपयंत्रियों को निर्देश दिए हैं। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री जनपद पंचायत, उपयंत्री जनपद पंचायत, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, ब्लाक समन्वयक स्वीच्छय भारत अभियान व जिला पंचायत के निम्न योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Hindi News / Umaria / अमृत सरोवर योजना को लगा ग्रहण, 103 का था लक्ष्य सिर्फ 55 का ही पूरा हो सका काम