scriptबांधवगढ़ नेशनल पार्क के खितौली कोर जोन में दिखा अद्भुत नजारा | Amazing view of tigers in Bandhavgarh National Park | Patrika News
उमरिया

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खितौली कोर जोन में दिखा अद्भुत नजारा

– वन तलैया में पर्यटकों को दिखे एक साथ छह बाघ
– बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खितौली कोर जोन

उमरियाMay 10, 2022 / 10:29 am

दीपेश तिवारी

umariya_02.jpg

उमरिया। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में खेतौली कोर जोन में सोमवार की सुबह पर्यटक बाघों के कुनबे को देखकर रोमांचित हो उठे। इस कुनबे में चार शावकों के साथ यहां नर व मादा बाघ एक साथ वन तलैया में अटखेलियां कर रहे थे। जिन्हे देखकर पर्यटक काफी आनंदित हो उठे।

उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खितौली कोर जोन में पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर बाघ दर्शन के लिए निकले थे। वह खितौली पर्यटन जोन में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान वन तलैया में छह बाघों के झुंड एक साथ पानी मे आनंद लेते दिखाई दिए। पर्यटकों में बाघ दर्शन का जी भरकर लुत्फ उठाया।

umariya_01.jpg

वन तलैया में बांधवगढ़ की मशहूर बाघिन अपने चार शावकों के साथ पार्क के सबसे डोमिनिटेड बाघ छोटा भीम के साथ ठंडे पानी मे शीतलता का आनंद ले रहे थे। इस नजारे को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और हर एक पल को सभी ने कैमरे में कैद किया। बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व में वर्तमान में तारा बाघिन काफी लोकप्रिय है।

देश विदेश के पर्यटक महज तारा बाघिन का दीदार करने यहां पंहुच रहे है। जिसकी मुख्य वजह इसके चार शावक हैं जो लगभग 20 माह के हो चुके हैं। बाघिन शावकों को हमेशा अपने साथ रखती है दूसरी खास बात यह कि यह पर्यटकों को देखकर सहज रहती है।

पर्यटकों की आंख का तारा बनी बाघिन तारा
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन तारा पर्यटकों की आंख का तारा बनी हुई है। बाघिन तारा ने अपने दूसरे लीटर में चार शावकों को जन्म दिया है औऱ खितौली गेट के समीप ही अपनी डमडमा नाले एवं उसके आस पास अपनी टैरेटिरि बना रखी है।

तारा ने पहले लीटर के तीन शावकों को जन्म दिया था जिन्हें नर शावक ने मार दिया था। बांधवगढ़ को बाघों के गढ़ बनाने में बाघिनों का विशेष योगदान रहा है अपने अपने समय पर बांधवगढ़ की बाघिनों ने दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की है। तारा फीमेल पुरानी डमडमा बाघिन की संतान है।

Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खितौली कोर जोन में दिखा अद्भुत नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो