महंगी बिजली से छुटकारा पाने 25 उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 16 सोलर पैनल किए गए इंस्टॉल
बिजली विभाग ने 716 हितग्राहियों के यहां किया सर्वे
बिजली विभाग ने 716 हितग्राहियों के यहां किया सर्वे
जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी लगातार उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 1 किलोवाट से शुरू हो जाती है। योजना में उपभोक्ताओं के बिजली के बिल की लगभग 80 प्रतिशत तक बचत हुई है। इस योजना के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। जिले में 25 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 16 घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल कराए गए हैं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सोलर पैनल एक किलोवाट से शुरू हो जाता है। एक किलोवाट का सोलर पैनल एक दिन में लगभग चार यूनिट, दो किलोवाट का पैनल लगभग 8 यूनिट, तीन किलोवाट का पैनल लगभग 12 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है।
बताया गया कि घर की छत में लगभग 200 स्क्वायर फिट की जगह में पैनल लगाया जाता है। घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाता है। दिन में सौलर पैनल से उत्पादित बिजली विभाग तक पहुंचती है। रात में विभाग से बिजली घर पहुंचती है। बिजली के बिलों में कटौती भी देखने को मिलती है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सब्सिडी भी शासन उपभोक्ता को देती है। एक किलोवाट का खर्च लगभग 70 हजार आता हैं जिसमें 30 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। वहीं 2 किलोवाट में खर्च लगभग 1 लाख 20 हजार आती है जिसमें 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसी तरह 3 किलोवाट का खर्च में 2 लाख रुपए आती है इसमें सब्सिडी 78 हजार रुपए मिलती है। योजना में 3 किलोवाट से अधिक में 70 हजार से अधिक की सब्सिडी मिलती है। जिले के चंदिया के उपभोक्ता हरिलाल सतनामी ने बताया कि वह आदिवासी विभाग से रिटायर्ड होने के बाद घर में तीन किलोवाट का सौलर पैनल लगवाया है। घर में बिजली के बिल में कटौती आई है। उन्होंने बताया कि यह बिजली विभाग की अच्छी योजना है। वहीं उमरिया के अधीक्षण अभियंता योगेश उइके ने बताया हम लगातार उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। 16 उपभोक्ताओं के घरों सोलर पैनल लगाया जा चुका है। उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में 80 प्रतिशत तक कटौती हुई है। 700 से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में सर्वे किया गया है। स्मार्ट मीटर से बिजली खपत और बिजली विभाग को दी गई बिजली की जानकारी मिलती है।
Hindi News / Umaria / महंगी बिजली से छुटकारा पाने 25 उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 16 सोलर पैनल किए गए इंस्टॉल