scriptमहिदपुर में पीली मिट्टी की खदान धंसी. दो मजदूरों की मौत | Yellow clay mine collapsed in mahidpur, death of two laborers | Patrika News
उज्जैन

महिदपुर में पीली मिट्टी की खदान धंसी. दो मजदूरों की मौत

आक्या और छिंगरी के पास काम कर रहे थे मजदूर, अचानक भरभराकर धंस गई खदान और उसमें मजबूर दब गए। तीन में से एक को उज्जैन रैफर किया गया।

उज्जैनJun 02, 2022 / 08:06 pm

Nitin chawada

,

महिदपुर में पीली मिट्टी की खदान धंसी. दो मजदूरों की मौत,महिदपुर में पीली मिट्टी की खदान धंसी. दो मजदूरों की मौत

महिदपुर/उज्जैन. महिदपुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। गुरुवार दोपहर एक बजे पीली मिट्टी की खदान अचानक धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। अचानक खदान धंसने से मजदूरों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। पहले उसे महिदपुर में भर्ती किया गया, जहां से उज्जैन रैफर कर दिया गया।
महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि महिदपुर से 12 किलोमीटर दूर आक्या और छिंगरी के पास पीली मिट्टी खदान में हादसा हुआ। हादसे में दो मजदूर दिनेश (26) पिता मयाराम निवासी बागला और राहुल (25) पिता रमेश निवासी बागला की मौत हो गई। एक मजदूर अमरसिंह (22) पिता बालूसिंह निवासी रसूलपूरा गंभीर घायल हो गया, जिसे उज्जैन रैफर किया गया है। भोजक ने बताया कि रोज की तरह ही बबलू सिंह निवासी आमड़ी अपने ट्रैक्टर से तीन मजदूरों को आक्या और छिंगरी के पास पीली मिट्टी खदान पर लेकर पहुंचा। तीनों मजदूर पीली मिट्टी खोद रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे अचानक से खदान धंस गई, जिससे तीनों मजदूर दब गए।
अचानक खदान धंसने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान पर पहुंचे। मजदूरों की मदद करने की कोशिश की। मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला। दिनेश और राहुल को बचाया नहीं जा सका और अमरसिंह को जैसे-तैसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी। महिदपुर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि खदान पर सुरक्षा के उपाय नदारद दिखे। महिदपुर टीआई ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
महिदपुर में पीली मिट्टी की खदान धंसी. दो मजदूरों की मौत

Hindi News / Ujjain / महिदपुर में पीली मिट्टी की खदान धंसी. दो मजदूरों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो