जमीन से निकल रहा धुंआ,जल रहे पेड़
उज्जैन के विष्णु वाटिका में विष्णु सागर के पास हो रही भूगर्भीय हलचल के कारण लोग दहशत में हैं और शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जमीन से लगातार 4-5 दिनों से निकल रहे धुएं और पेड़ों के अपने आप मुरझाने के कारण लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर धुंआ निकल रहा है वहां जमीन भी गर्म है। हैरानी की बात ये है कि जिस जगह पर ये घटना हो रही है वहां से थोड़ी ही दूरी पर तालाब भी है। न तो वहां बिजली के तार हैं और न ही गैस पाइप लाइन। लोगों ने धुआं रोकने के लिए पानी भी डाला लेकिन धुंआ निकलना बंद नहीं हुआ। पुलिस टीम भी मौके का मुआयना कर चुकी है लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने लोगों को धुंआ निकलने वाली जगह से दूर रहने के लिए कहा है।Good News: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,एडवांस मिल सकती है सैलरी
पहले भी हो चुकी हैं भूगर्भीय घटनाएं
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उज्जैन में इस तरह की आश्चर्यजनक भूगर्भीय घटना हो रही है। इससे पहले भी उज्जैन में शिप्रा नदी में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। शिप्रा नदी में तेज धमाकों के साथ पानी के कई फीट ऊंचे उछलने की घटनएं हो चुकी हैं हालांकि ये अपने आप कुछ दिनों बाद बंद हो गया था।