scriptयात्री कृपया ध्यान दें…15 अगस्त से बदल रहा है ट्रेनों का टाइम-टेबल | Timings of trains change from August 15 | Patrika News
उज्जैन

यात्री कृपया ध्यान दें…15 अगस्त से बदल रहा है ट्रेनों का टाइम-टेबल

उज्जैन स्टेशन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का समय हुआ आगे-पीछे

उज्जैनAug 14, 2018 / 07:01 pm

Lalit Saxena

patrika

railway,train,Indian Railway,ujjain news,new train,ujjain station,15 August 2018,

उज्जैन. भारतीय रेलवे प्रतिवषज़् ट्रेन का टाइम टेबल संशोधित करता है। इसी क्रम में 15 अगस्त से संशोधित टाइम टेबल लागू हो रहा है। इस नए टाइम टेबल का असर उज्जैन स्टेशन पर भी पड़ा है। यहां से गुजरने वाली करीब 11 ट्रेनों का टाइम-टेबल प्रभावित हुआ है। इसमें 5 ट्रेनें अपने पूवज़् निधाज़्रित समय से पहले पहुंची और 6 अपने पूवज़् निधाज़्रित से समय के बाद उज्जैन पहुंची। इसी के साथ रेलवे ने वषज़्भर की नई ट्रेन व स्टापेज को अब स्थाई कर दिया है।

ये ट्रेनें पहुंचेंगी समय के बाद
पुणे-ग्वालियर – पहले 16.10, अब 16.15
जयपुर- हैदराबाद – पहले 2.30, अब 2.35
अजमेर – हैदराबाद – पहले 2.30, अब 2.35
अहिल्यानगरी एक्सप्रेस – पहले 18.05, अब 18.10
इंदौर-बरेली एक्सप्रेस – पहले 18.05, अब 18.10

(उज्जैन पहुंचने का समय)

ये ट्रेनें जाएंगी समय से पहले
रतलाम-ग्वालियर – पहले 22.10, अब 22.05
रतलाम-भिण्ड – पहले 22.10, अब 22.05
हबीबगंज-दाहोद फा.पै – पहले 16.55, अब 16.50
शालिमार-भुज एक्सप्रेस – पहले 00.50, अब 00.45
इंदौर-देहरादून – पहले 16.55, अब 16.50
(समय प्रस्थान करने का)

स्टापेज का समय कम हुआ
उज्जैन स्टेशन से छह ट्रेनें अपने निधाज़्रित समय से पहले प्रस्थान करेंगी। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों का स्टापेज कम कर दिया है। ये सभी ट्रेनें अपने निधाज़्रित समय पर उज्जैन स्टेशन पहुंचेंगी, लेकिन इनके स्टापेज के समय में कटौती कर दी गई है। यह सभी पांच मिनट पूवज़् रवाना होंगी।

अप-डाउनर्स को होगी परेशानी
अप-डाउनर्स यात्रियों को ट्रेनों के बदले हुए टाइम-टेबल से परेशानी होगी। प्रतिदिन ऑफिस या अन्य कार्यों से शहर आने और जाने वाले यात्रियों को अब समय का ध्यान रखना होगा। साथ ही उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में भी पहले से थोड़ा विलंब होगा।
रक्षाबंधन पर बढ़ेगी भीड़
रक्षाबंधन पर भाइयों के घर आने-जाने वाली बहनों को भीड़ का सामना करना होगा। रक्षाबंधन का त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी तक मनाया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रबंधन को ट्रेनों की संख्या या फेरे बढ़ाने पर विचार करना होगा।

Hindi News/ Ujjain / यात्री कृपया ध्यान दें…15 अगस्त से बदल रहा है ट्रेनों का टाइम-टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो