कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में बड़ी मुश्किल से कामयाबी मिली है। कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सावधानी जरूरी है। कोरोना पर काबू पाने के लिए समाज के हर वर्ग, धर्म व संप्रदाय को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। कोरोना संक्रमण से आमजन की सुरक्षा हेतु राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में ऐसे आयोजनों को प्रतिबंधित किया है जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है।
भोपाल में बनेगा अंडर वॉटर एक्वेरियम, पानी के नीचे से देख सकेंगे जलीय जीवन
जनसमूह एकत्रित होने पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है. इसके लिए सख्ती जरूरी है। ऐसे में कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि सोमवती स्नान घरों में करें और पूजा भी यथासंभव घर पर ही की जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा है कि क्षिप्रा तटों पर पुलिस, होमगार्ड व अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। नावों के माध्यम से आ रहे लोगों को भी हर हाल में रोका जाएगा।