बता दें कि, शहर में 19 नाबालिग बच्चों के साथ हुए कुकर्म का मामला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक भी पहुंचा है। इस पर आला अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी में सीएसपी ओपी मिश्रा, टीआई अजय वर्मा, महिला एसआई शामिल हैं। एसपी शर्मा का कहना है कि बच्चों के बयान में अगर कोई और नाम सामने आते हैं तो उन्हें भी तत्काल आरोपी बनाकर मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Cyber Fraud : ‘आपका बेटा रेप केस में फंस गया..’, AI से ठगी का ये तरीका चौंका देगा, पिता से ऐंठे लाखों रुपए आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले को लेकर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि फरार आरोपी अजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर बाहर भेजी गई हैं। अजय के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा उसके रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी ली जा रही है।