बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट अर्पित किया, साथ ही महाकाल को कुंडल भी चढ़ाए- एक भक्त ने बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट अर्पित किया है. इसके साथ ही महाकाल को कुंडल भी चढ़ाए हैं। बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और कुंडल अर्पित करनेवाला महाराष्ट्र का श्रद्धालु बताया जा रहा है. मंदिर प्रशासन ने बताया कि नागपुर निवासी विजय पिता भास्कर राव बंसोड ने महाकालेश्वर को चांदी का मुकुट और कुंडल अर्पित किया है।
विजय बंसोड महाकाल के दर्शन करने रविवार को मंदिर में पहुंचे थे। बताया जाता है कि उन्होंने महाकाल मंदिर के पुरोहितों से बात की और महाकालेश्वर के समक्ष चांदी का मुकुट और कुंडल अर्पित करने की इच्छा व्यक्त की. विजय बंसोड ने महाकाल को ये दोनों चीजें दान में दीं, इसपर उनको महाकाल समिति की ओर से विधिवत रसीद भी प्रदान की गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सालों से ये व्यवस्था चल रही है. खास बात यह भी है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की अधिकांश व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।